गिरडीह, जुलाई 16 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-देवघऱ एनएच पथ पर चपुआडीह के पास मंलवार शाम को करंज का विशाल पेड़ गिरकर धाराशायी हो गया। पेड़ गिरने से मुख्य पथ पर आधा घंटा तक सड़क जाम हो गया। सड़क जाम से वाहनों का परिचालन ठप रहा। देवघर के बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण कर लौट रहे यात्री वाहन जाम मे फंसा रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने लोगों की परेशाानी को देखते हुए पानी मे भींग कर पेड़ की डाली काटकर रास्ता साफ किया, तब जाकर आधे घंटा के बाद एनएच पथ पर वहनों का परिचालन शुरू हुआ। बतला दें कि चौबीस घंटा से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से सड़क के किनारे लगा पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गया। जिससे एनएच पथ पर यातायात व्यवस्था कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं मूसलाधार बारिश से न सिर्फ जन जीवन ...