लखनऊ, अगस्त 3 -- बारिश के कारण रविवार को राजधानी की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। अंडरग्राउंड केबल फाल्ट, पेड़ गिरने व पोल टूटने से काकोरी से निगोहां और सरोजनीनगर से लेकर चिनहट तक बिजली गुल रही। वहीं मोहनलालगंज में 12 घंटे बाद भी बिजली बहाल नहीं हो सकी। परेशान लोग बिजली उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक फोन करते रहे, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण कर्मचारियों को फाल्ट ठीक करने में काफी दिक्कत हुई। हुसैनगंज का ऐबट रोड उपकेंद्र शाम करीब चार बजे ठप हो गया। इससे मुरलीनगर, नई बस्ती, कैंट रोड, सरोजनी नायडू मार्ग सहित कई इलाकों की सप्लाई बंद हो गई। जेई ने बताया कि योजना भवन फीडर की केबल में फाल्ट हो गया था। इससे बिजली बाधित हुई। अर्जुनगंज उपकेंद्र में दोपहर एक बजे 11 केवी अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे डेढ़ घंटे बिजली गुल रही। अमराई गांव उपकेंद्र...