वाराणसी, अगस्त 29 -- यूपी में वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में गुरुवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब गांव निवासी अनिल भारती (28 वर्ष) पुत्र छोटेलाल भारती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। अनिल रोज़ की तरह रात का भोजन करने के बाद घर से कुछ दूरी पर पेड़ के नीचे सोने गया था। रात करीब 11:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने अचानक उस पर हमला कर गला काट दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे। गंभीर हालत में परिजन लहूलुहान अनिल को दीनदयाल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शादी महज चार महीने पहले ही सूरजा देवी से हुई थी। शादी के बाद से पत्नी मायके में रह रही थी। घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया है। रोते हुए पत्नी ने कहा मेरी शादी को अभी चार महीने ही हुए हैं, क...