बांका, अप्रैल 30 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के निमिया अमहारा मध्य विद्यालय का हाल बेहाल है। वहां के छात्र छात्रा पेड़ के नीचे पठन पाठन करने को मजबूर हैं। इस बात का पता तब चला जब मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय विधायक मनोज यादव हाल जानने के लिए विद्यालय पहुंच गए। विधायक के विद्यालय पहुंचते ही छात्र छात्राओं की टोली ने उन्हें घेर लिया और अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि सर विद्यालय में पर्याप्त भवन नहीं है। हम लोग पेड़ के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। लू के थपेड़ों और बारिश के दौरान उनका बुरा हाल हो जाता है। बच्चों की बातें सुनने के बाद विधायक मनोज यादव ने वहां के प्रधानाध्यापक से पूरी जानकारी ली। एचएम ने बताया की विद्यालय में 545 छात्र छात्रा हैं। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की पढ़ाई होती है। जबकि विद्यालय में मात...