मिर्जापुर, जून 4 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव में मंगलवार की शाम खेत में पेड़ के नीचे बैठे युवक की अचेत होकर गिरने से मौत हो गई । बसुहरा गांव निवासी भोनू वैद्य का 35 वर्षीय पुत्र इंद्रमनी उर्फ मनी खेत में पेड़ के नीचे बैठा था l इसी बीच अचानक अचेत होकर गिर गया l पास में बैठे परिजन युवक को घर लेकर आए l बेहोशी न टूटने पर रात नौ बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए l जहां डॉ. रविराज ने युवक की जांच पड़ताल करने के बाद मृत घोषित कर दिया । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मृत युवक के पिता ने बताया कि शाम को युवक खेत में पेड़ के नीचे बैठा था l अचानक बेहोश होकर गिर गया घंटो बाद जब युवक को होश नहीं आया तो निजी साधन से अस्पताल लेकर आए l जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत युवक को चार पुत्री तथा एक प...