पीलीभीत, नवम्बर 28 -- घर से लापता वृद्ध का शव जंगल किनारे पेड़ के नीचे पड़ा मिला है। उसके सिर और हाथ पर चोट के निशान है। पास में ही कुछ लकड़ियां भी पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची थाना गजरौला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। प्रारंभिक जांच में पेड़ से गिरकर वृद्ध की मौत हो जाने की बात सामने आ रही है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम बेजुनागर निवासी 65 वर्षीय जीवनलाल गुरुवार सुबह घर से लकड़ी बीनने जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं आया। परिजनों ने रात तक घर वापस न आने पर उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। शुक्रवार सुबह उसका शव गांव से दो किलोमीटर दूर एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला। उसके सिर पर चोट लगी है और हाथ भी टूटा हुआ है। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना ...