सुल्तानपुर, जून 23 -- लंभुआ, संवाददाता। आम के पेड़ के नीचे आम बीनने गए छह वर्षीय बालक को वहां पर मौजूद एक सांप ने डस लिया। परिजनों को जानकारी होते ही उसे अस्पताल लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुर रायपुर निवासी रविशंकर का छह वर्षीय पुत्र रिवांश शनिवार की देर शाम घर के पास स्थित बाग में आम के पेड़ के नीचे आम बीन रहा था। तभी वहां पर स्थित एक सांप उसे डंस लिया। दौड़ कर वह घर आया और सांप के काटने की जानकारी दी। घर वाले तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पर उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...