गिरडीह, मई 20 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के पालरा निवासी 50 वर्षीय अधेड़ लालजीत कोड़ा की बरगद पेड़ की डाल कुल्हाड़ी से छंटनी करने के क्रम में गिरकर मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। बता दें कि कोड़ा अपने खेत की ओर पेड़ की शाखा बढ़ने से रोकने के लिए छंटनी कर रहे थे। पेड़ के नीचे पत्नी भी साथ में थी। इसी बीच डाल कटते ही वह भी डाल के साथ नीचे गिर गए। जिससे उन्हें दाएं कनपटी और सीना में गंभीर चोट लगी। गिरने के बाद साथ में पत्नी ने हो हल्ला किया। हल्ला सुनकर ग्रामीण पहुंचे तथा उसे उठाकर इलाज के लिए जमुआ रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक में उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि वे अपने घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे जो पत्नी सहित अन्य तीन बच्चों को छोड़ चले गए। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्ट...