बलरामपुर, दिसम्बर 17 -- सादुल्लाहनगर,संवाददाता। सादुल्लाह रेंज के रेहरा बाजार जंगल से लगे बेसिक स्कूल के पीछे बरगद के पेड़ के नीचे अजगर की खोह मिली है। इसें तीन अजगरों डेरा जमाए थे। खेत से लौटते समय ग्रामीणों की नजर अजगरों पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। एक साथ तीन विशालकाय अजगरों की खबर आसपास के गांवों में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई,लेकिन घंटों इंतजार के बाद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इसी बीच अजगर झाड़ियों में गुम हो गए। अजगरों की स्कूल के पास मौजूदगी से अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। रेहरा बाजार का जंगल ग्राम पंचायत इटई अब्दुल्लाह से लगा हुआ है। जंगल से लगा ही गांव का विद्यालय है। इसे बीच विशाल बरगद का पेड़ लगा हुआ है। बुधवार को दोपहर ग्रामीण रास्ते से निकल रहे थे,तभी झाड़ियों...