प्रयागराज, मई 12 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत थानाक्षेत्र के सुठानपुर मजरे में काटे जा रहे पेड़ की चपेट में आने से बिजली का खंभा टूट गया और उसकी जद में आकर एक किशोर की मौत हो गई। किशोर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदरुद्दीनपुर ग्राम सभा के मजरा गांव सुठानपुर में सोमवार दोपहर आम का सूखा पेड़ काटा जा रहा था। पेड़ की एक मोटी डाल कटने के बाद बिजली के तार पर गिर पड़ी जिससे एक पोल टूट गया। खंभे के पास खड़ा महेश भारतीया का 10 वर्षीय बेटा आदित्य उसकी चपेट में आ गया और उसका सिर फट गया। लहूलुहान आदित्य को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। महेश की तहरीर पर पुलिस ने सतीश विश्वकर्मा व तीन अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है...