बहराइच, जून 2 -- पयागपुर। थानाक्षेत्र के तुलसी राम पुरवा पुल के पास बाग में आम के पेड़ की डाल से सोमवार सुबह एक युवक का शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने लाश पेड़ से उतरवा कर तहकीकात कर कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस खुदकुशी की वजह तलाश रही है। शव की पहचान पयागपुर थाने के तुलसीरामपुरवा निवासी गौरी शंकर (32) पुत्र टीकम दत्त के रूप में हुई है। पुलिस की तहकीकात में परिवार वालों ने बताया कि गौरी शंकर सुबह शौच के लिए निकला था। थोड़ी देर बाद गांव वालों के ओर से सूचना मिली। परिवारजन मौके पर पहुंच कर सूचना थाना पयागपुर दी गई। एसएचओ करुणाकर पाण्डेय, पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। खुदकुशी की वजह का पता नही चल सका है।

हिंदी हि...