बांदा, जुलाई 20 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से घायल हुए किसान की इलाज के अभाव में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के औगासी रोड जमुनिहापुरवा निवासी 55 वर्षीय मुन्ना किसानी करता था। छह दिन पहले खेत की रखवाली करने गया था। धूप से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे बैठ गया। इसी बीच पेड़ की डाल टूट कर उसके ऊपर गिर पड़ी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया गया। इसके अलावा प्राइवेट इलाज करवाया गया। लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...