फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- धाता। नगर पंचायत के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय किसान महेंद्र सिंह अपने खेत स्थित नलकूप पर गए हुए थे। नलकूप के पास एक पेड़ को ठेकेदार कटवा रहा था। इसी दौरान अचानक पेड़ की एक भारी डाल टूटकर नीचे आ गिरी। जो सीधे महेंद्र सिंह के सिर पर लगी, जिससे वे गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी। गंभीर अवस्था में महेंद्र सिंह को मंझनपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...