लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- मेला श्री रामलीला में पालिका परिषद के अस्थाई कार्यालय पर अचानक नीम के पेड़ की भारी भरकम डाल भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे लोग बाल बाल बच गए हैं। मेला संचालन व्यवस्था को बनाए गए अस्थाई कार्यालय पर अचानक नीम के पेड़ की भारी भरकम डाल गिर जाने से पंडाल ध्वस्त हो गया। गनीमत रही उस समय कार्यालय में कोई नहीं था। घटना से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने डाल हटाकर यातायात बहाल कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...