मिर्जापुर, जुलाई 17 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में अधेड़ ने बुधवार की रात सागौन के पेड़ की डाली पर गमछे के सहारे फंदे से लटककर अधेड़ ने जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है। राजगढ़ थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि पुरैनिया गांव निवासी 55 वर्षीय शिवबली कर्ज से डूबा हुआ था। कर्ज को लेकर घर में पारिवारिक कलह चल रहा था। रात में परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद जब सो गए, तो शिवबली बिना किसी को बताये घर से निकल गया। घर से लगभग 700 मीटर दूर सागौन के पेड़ में गमछे से फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रातभर रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते गुरुवार की सुबह घर से निकले कल्लू ने अपने खेत की तरफ जाते समय शिवबली के शव को सागौन के पेड़ में लटकता देखकर उनके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परि...