जामताड़ा, अगस्त 26 -- नारायणपुर। नारायणपुर गिरीडीह मुख्य सड़क मार्ग पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी मोड़ के समीप पेड़ का डालीटूट कर बाइक सवार पर गिर जाने से बाइक में सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार रात्रि करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से उठाकर 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर भेज दिया। जहां पर ऑन ड्युटी मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विवेक कुमार मंडल ने अपने मेडिकल टीम के साथ मिलकर प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज कराने के लिए एसएनसीएच धनबाद रेफर कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के नंगराटांड़ गांव के विजय दास ( उम्र करीब 35वर्ष) अपने चाचा बि...