रामपुर, जून 16 -- तहसील परिसर में खड़े पेड़ की मोटी शाखा टूटकर वकीलों के चैंबर पर गिर पड़ी। हादसे में सात वकीलों के चैंबर तबाह हो गए। गनीमत रही कि वक्त तड़के का था और वहां कोई मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वकीलों के मुकदमे संबंधित अभिलेख और बैनामा लेखक के लैपटॉप-प्रिंटर भी नष्ट हो गए। सभी का कुल मिलाकर कमोवेश पांच लाख रुपए का नुकसान हो गया। शाहबाद तहसील परिसर में गार्द रूम के बाहर गूलड़ का पेड़ा खड़ा है। इसके नीचे वकीलों के चैंबर हैं। शनिवार मध्यरात्रि के बाद अचानक करीब आधा पेड़ टूटकर चैंबर्स पर गिर गया। अधिवक्ता निधिगोपाल यादव, घनेंद्र यादव, नरेंद्र ठाकुर, सौरभ ठाकुर, अर्जुन, रामचंद्र दिवाकर और एक बैनामा लेखक सुभाष सक्सेना के चैंबर चपेट में आ गए। सुबह में एक-दूसरे की सूचना पर अधिवक्ता तहसील पहुंचे तो चैंबर की हालत देखकर होश ...