कोडरमा, जून 14 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के डुमरी गांव में शुक्रवार को 80 वर्षीय वृद्ध महिला की पेड़ की डाली गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान ग्राम डुमरी निवासी सीता देवी, पति स्वर्गीय योगराज महतो के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीता देवी गांव स्थित सहभागी क्षेत्र में टहल रही थीं, तभी अचानक एक पेड़ की मोटी डाली उनके ऊपर गिर गई। घटना इतनी गंभीर थी कि महिला मौके पर ही बेहोश हो गईं। परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...