मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मीनापुर,हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर थाना क्षेत्र के गंगासागर पुल के समीप शिवहर एसएच पर सोमवार सुबह करीब नौ बजे ट्रक की ठोकर से पेड़ की डाली टूट कर बाइक पर गिर गई। इसमें सवार शिक्षिका यूपी के बांदा की विशाखा (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बोचहां प्रखंड के शिवराहां मझौलिया निवासी एचएम फूल कुमार (45) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया है। शिक्षिका तालिमपुर मध्य विद्यालय में नवंबर 2023 से कार्यरत थी। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। दोनों एक ही बाइक से स्कूल जा रहे थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए आवागमन बाधित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर आवागमन बहाल कराया। शिक्षक शंभू कुमार ने बताया कि गंगासागर के समीप दो ट्रक जा रहे थे...