संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर। खलीलाबाद क्षेत्र के बनकटवा की रहने वाली पीड़ित प्रेममती सोमवार को कोतवाली पहुंची और पुलिस को लिखित आवेदन दिया। बताया कि उनके घर के पास एक जामुन का पेड़ है, जो व्यक्तिगत है। जहां पर 25 जून 2025 को समय लगभग सुबह 10 बजे उसके पति राजेश पुत्र श्रीराम गर्मी से निजात पाने के लिए पेड़ के नीचे बैठे थे। उसी दौरान आकस्मिक उक्त पेड़ की टहनी टूट कर उनके ऊपर गिर गया। जिससे पति को गंभीर चोटे आईं। जिला अस्पताल के लिए पति को ले जा रही थी कि रास्ते में ही पति की मृत्यु हो गई है। उक्त घटना इत्तेफाकिया हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...