बरेली, मई 22 -- यूपी के बरेली में नगर निगम की टीम की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई। सड़क किनारे पेड़ की छाया में लेटे सब्जी विक्रेता पर नगर निगम ठेकेदार के कर्मचारियों ने नाला सफाई के बाद सिल्ट डालकर दबा दिया। परिवार वालों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। मामले में नगर निगम के ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नवादा शेखान में रहने वाले गिरवर सिंह प्रजापति ने बताया कि उनका 45 वर्षीय बेटा सुनील प्रजापित फेरी लगाकर सब्जी बेचता था। गुरुवार को अपराह्न करीब चार बजे वह सतीपुर रोड पर कब्रिस्तान के सामने पेड़ के नीचे सो रहा था और वहीं सो गया। इसी बीच नगर निगम की टीम ट्रॉली में नाला सफाई का मलबा व सिल्ट लेकर पहुंची और उसके ऊपर डालकर दबा दिया। कुछ देर बाद उन लोगों ने वहां जाकर देखा और सुनील को मलबे से...