गिरडीह, अगस्त 1 -- पेड़ की कटाई के कारण नौ घंटे तक बाधित रही ट्रैफिक गिरिडीह, प्रतिनिधि। मधुबन वेजिस मोड़ से झंडा मैदान के बीच सड़क किनारे स्थित पेड़ की कटाई शुरू हो गयी है। इसको लेकर शुक्रवार को इस रोड पर वाहनों का परिचालन लगभग नौ घंटे तक चारपहिए वाहनों का आवागमन बंद रहा। दरअसल, लगातार हो रही बारिश के बीच गुरुवार को सर जेसी बोस स्कूल के छात्रावास के पास सड़क किनारे स्थित एक शीशम के पेड़ पर करंट दौड़ गया था और आग लग गई थी। इस बीच दीवार भी टूटकर गिर गयी थी और पेड़ झूक गया था। बिजली के खुले तारों से सटने व बारिश की वजह से पेड़ के भींगे रहने के कारण पेड़ में करंट आ रहा था। इस घटना में सर जेसी बोस छात्रावास में रह रही छात्राएं बाल - बाल बच गयी थी। इस घटना के बाद शुक्रवार को प्रशासन जागा और पेड़ की कटाई शुरू करायी। यह रोड गिरिडीह शहर के बीच से ...