हापुड़, फरवरी 28 -- बूंदाबांदी के दौरान तेज हवा चलने से कई दशक पुराने पेड़ का एक हिस्सा टूटकर धड़ाम से मंदिर की टिन शेड पर गिर पड़ा, जिससे पूजा अर्चना को आ रहे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी के साथ ही भगदड़ मच गई। गढ़ गंगानगरी के पौराणिक मुक्तेश्वर महादेव नक्का कुआं मंदिर परिसर में बने झारखंडेश्वर मंदिर में कई दशक पुराना पेड़ खड़ा हुआ है, जो पूजा अर्चना करने आने वालों को धूप से बचाव के साथ ही गर्मी के मौसम में बड़ी राहत पहुंचाता है। परंतु गुरुवार की तडक़े में बूंदाबांदी होने के दौरान तेज हवा चलने पर उक्त पेड़ के कई गुद्धे अचानक टूटकर धड़ाम से मंदिर की टिन शेड पर गिर पड़े। जिससे मंदिर में पूजा अर्चना करने वालों में अफरी तफरी मच गई और जो लोग पूजा अर्चना करने जा रहे थे उनमें भी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि भगवान भोले की कृपा से पेड़ का ग...