मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र की मानसरोवर कालोनी में बुधवार को पेड़ काट रहा मजदूर करंट चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मजदूर का शव पेड़ पर लटक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद मजदूर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पाकबड़ा क्षेत्र के आजाद नगर नई बस्ती निवासी इरफान पेड़ों की कटाई की मजदूरी करता था। बताया कि बुधवार सुबह इरफान व उसका साढ़ू मोहम्मद सलीम मझोला थाना क्षेत्र की मानसरोवर कालोनी में पेड़ कटाने के लिए गए थे। दोनों को मुशाहिद व ज्ञानी नाम के ठेकेदार मजदूरी पर ले गए थे। मोहम्मद सलीम ने बताया कि उसका साढ़ू इरफान पेड़ काटने लिए ऊपर चढ़ गया था और वह नीचे था। पेड़ काटने समय अचानक इरफान पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इस दौरान सलीम ने उसे बचाने का ...