फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के गांव शोभनपुर नगला कोल्हू में मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में महिला और उसके परिजनों के साथ हाथापाई की। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अर्जेन्द्र कुमार पुत्र हरीशंकर निवासी ग्राम शोभनपुर नगला कोल्हू ने मुकदमा दर्ज कराया है कि 10 नवंबर को उसकी चाची आशा देवी अपने प्लाट पर गयी थी। इसी दौरान महिला ने देखा तो प्लाट पर पडोसी अर्जुन सिंह पुत्र मोहर सिंह, संजीव उर्फ संजू पुत्र अर्जुन सिंह, अमन, अभय पुत्रगण संजीव उर्फ संजू प्लाट में 3 हरे पेड़ काट दिए और प्लाट में रखे गोबर को भरकर ले जा रहे थे। जब महिला ने विरोध किया तो सभी आरोपियों ने महिला के साथ गाली गलौज कर दी। जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने फावडे, डडों से मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना में मह...