रामपुर, जून 22 -- शाहबाद। पेड़ काटने से मना करने पर मजदूर ने खेत स्वामी पर हमला कर दिया। ठेकेदार के कहने पर धारदार हथियार से उसकी टांग तीन जगह से काट दी। घायल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव मोतीपुरा निवासी राजेंद्र के अनुसार उसके खेत में लिप्टस के पेड़ों का बाड़ा था। इसे गुजरैला गांव निवासी ठेकेदार जसवंत लाल को नब्बे हजार रुपये में बेच दिया था। 19 जून को वह खेत पर गया तो जसवंत उसी पेड़ को कटवा रहा था, जिसे काटने से राजेंद्र ने मना किया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी पर ठेकेदार ने मजदूर से उसकी टांग काटने को कह दिया और मजदूर उस पर हमलावर हो गया। उसकी तीन जगह से टांग काट दी। उसे इलाज कराना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...