मेरठ, नवम्बर 11 -- गढ़ रोड पर मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक के सामने सिद्धि विनायक अस्पताल के पीछे जागृति विहार स्थित पार्क में पेड़ काटे जाने को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। वन विभाग से शिकायत की तो टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की‌। लोगों ने पेड़ काटे जाने को लेकर विरोध दर्ज कराया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पार्क में पूर्व में भी पेड़ों का कटान करा दिया गया था, अब फिर से पेड़ कटवा दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...