गोंडा, अक्टूबर 7 -- तरबगंज, संवाददाता। पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट व खूनी संघर्ष के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने पंद्रह लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के कौचिहा निवासी अंकित तिवारी पुत्र कृष्णपति तिवारी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि पेड़ काटने को लेकर बीते रविवार को विपक्षीगण रोहित तिवारी, सुधीर मिश्रा, सर्वेश तिवारी, संजय तिवारी, विनय तिवारी, बैकुण्ठनाथ, लोकपति तिवारी, योगेशपति तिवारी, कुलदीप तिवारी व रज्जाब अली ने मिलकर अपशब्द कहते हुए हाथ-लात, धारदार कुल्हाड़ी व धारदार तलवार से मारा-पीटा है। साथ ही गला दबाकर हत्या की कोशिश की। वहीं दूसरे पक्ष से संजय तिवारी निवासी का आरोप है कि जब वह अपने खाते के नम्बर में लगे हुये सेमर का पेड़ को काट रहा था। इसी विपक्षी लोकेशपति ति...