एटा, नवम्बर 4 -- पेड़ काटने का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकता में आया। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना राजा का रामपुर के गांव विजयपुर के ग्रामीणों ने खेत में खड़े आम और कटहल के हरे पेड़ काटने की शिकायत तहसील दिवस में जाकर की थी। शिकायत करते हुए पवन कुमार ने बताया कि 31 अक्तूबर को पेड़ काटे जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई थी। सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई वन विभाग ने नहीं की थी। पेड़ काटने के वीडियो वायरल हुए। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर आम के हरे पेड़ों का कटान रुकवाया। हालांकि तब तक कई पेड़ कट चुके थे। बताया जा रहा है कि वन अधिकारियों ने पेड़ कटवाने वाले युवक, ठेकेदार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाही की और लकड़ी...