नई दिल्ली, अगस्त 7 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक पेड़ काटने के विवाद में पड़ोसी पर हमले का मामला सामने आया है। पहली शिकायत गैरकानूनी तरीके से पेड़ काटने, जबकि दूसरी पेड़ काटने की शिकायत पर जान से मारने की धमकी के आरोप में दी गई है। पुलिस ने गत मंगलवार को दोनों शिकायतों में केस दर्ज की। पुलिस के मुताबिक, पहला मामला 13 जुलाई का है। शिकायतकर्ता राजबीर सिंह चौधरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने सरकारी जमीन पर लगे पेड़ को गैरकानूनी तरीके से काट दिया है। इसके आधार पर पुलिस ने वृक्ष संरक्षण अधिनियम और चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया। दूसरा मामला 29 जुलाई की सुबह करीब 10:00 बजे सामने आया। इसमें शिकायतकर्ता भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि पेड़ काटने के मामले की शिकायत करने पर पड़ोसी नितिन राजौरा ने मारपीट कर ...