प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 16 -- पट्टी। कोतवाली में तैनात दरोगा अरविंद कुशवाहा ने खुर्शीद खान निवासी पूरे किशुन गिरि और राजपति निवासी शेखपुर अधारगंज समेत पांच के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली में दी गई तहरीर में दरोगा ने बताया कि पीआरबी से उन्हें सूचना मिली कि शेखपुर अधारगंज में पेड़ काटने को लेकर दो पक्ष मारपीट कर रहे हैं। पुलिस को देख दोनों पक्ष धमकी देते हुए भाग निकले। तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...