सीतामढ़ी, अगस्त 8 -- शिवहर। जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर छाता गांव में जामुन का पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि कामेश्वर सिंह और रमाकांत सिंह के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें कामेश्वर सिंह का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मारपीट कि इस घटना में उनके दो पुत्र भी बुरी तरह जख्मी है। इसके अलावा रमाकांत सिंह की पत्नी राम प्यारी देवी सहित अन्य तीन व्यक्ति भी लाठी डंडे की पिटाई से चोटिल होकर बुरी तरह जख्मी है। उन्होंने बताया कि मामले में दोनों पक्ष की ओर से थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराया गया है। कामेश्वर सिंह द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में सुधीर स...