हजारीबाग, अप्रैल 27 -- केरेडारी। प्रतिनिधि खनन से जुड़ी रित्विक ने गत रात्रि जोरदाग में लगे लगभग 200 पेड़ काट दिया। जिसके विरोध में सैकड़ो भू-रैयतों ने शनिवार सुबह से चट्टी बरियातू कोल माइंस के ओबी डंप करने वाले कुछ वाहनों को जब्त कर लिया। साथ ही चट्टी बरियातु कोल परियोजना पास धरना में बैठ गए है।भू रैयतों ने कम्पनी से मांग कि है कि जब तक मध्य विद्यालय जोरदाग को दूसरे जगहों में स्थानांतरित नही किया जाए । तब तक विद्यालय के इर्द गिर्द ओबी डंप नही हो। साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि चट्टी बरियातु कोल माइंस में ब्लास्टिंग के समय विद्यालय भवन में कम्पन होता है। जिसके कारण ब्लास्टिंग के समय बच्चों को विद्यालय से बाहर करना पड़ता है। वही इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रा आशा कुमारी,सोनाली कुमारी,करिश्मा कुमारी,मालको कुमारी,चांदनी ...