नोएडा, अप्रैल 28 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर में एक व्यक्ति ने दो सगे भाइयों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। आरोप है कि पेड़ काटने का विरोध करने पर मारपीट की गई। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। अहमदपुर चौरोली गांव में चंद्रपाल परिवार के साथ रहता है। चंद्रपाल ने पुलिस को बताया कि उसका अपने भाइयों से करीब 40 साल पहले जमीन का बंटवारा हुआ था। वह और उसके दोनों भाई ओमवीर और इंद्रपाल अपनी अपनी-जमीन पर काबिज है। पीड़ित ने बताया की उसने अपनी हिस्से की जमीन पर कटहल के करीब 40 पेड़ लगाए थे। आरोप है कि उसके दोनों भाई ओमवीर और इंद्रपाल ने पेड़ों को काट दिया। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करने के साथ घर में घुसकर मारपीट की। किसी तरह ग्रामीणों ने पीड़ित को बचाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर...