सीवान, जुलाई 4 -- गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के टेकनिया गांव के समीप पेड़ कटाई के दौरान गिरने से मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान पड़री गांव निवासी किशोर राम (40) वर्ष के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और सैकड़ो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दिया। वहीं नाराज ग्रामीणों ने मैरवा गुठनी मुख्य मार्ग को टेकनिया कुटी के समीप जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि आरोपी ठेकेदार द्वारा पेड़ कटाई का काम अन्य मजदूरों से कराया जा रहा था। जहां मृतक भी पेड़ पर चढ़कर टहनियों की कटाई कर रहा था, तभी उसका पर पेड़ से फिसल गया। परिजनों का आरोप था कि पेड़ से गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया और नहीं परिजनों की ही इसकी सूचना दी गई। ग्रामीण उसके शव को मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन कर रहे थे...