सिद्धार्थ, फरवरी 22 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के शाहपुर-सिंगरजोत मार्ग पर हिजुरा गांव के पास सड़क के किनारे लगे आधा दर्जन से अधिक यूके लिप्टस का पेड़ काटने की शिकायत पर पहुंचे वन विभाग के जिम्मेदारों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया है। जानकारी होने पर पहुंची टीम ने लकड़ी को बरामद कर बुढ़ऊ पौधशाला पर भेज दिया है। शनिवार की भोर में करीब चार बजे वन क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अजय शंकर शुक्ल को फोन पर किसी ने सूचना दी कि शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग पर सड़क के किनारे लगे लगभग आधा दर्जन से अधिक पेड़ों को काट कर गिरा दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र के वन दरोगा चंद्रिका प्रसाद को सूचना के बाद खुद सुबह करीब पांच से साढ़े पांच बजे के बीच टीम के साथ मौके पर पंहुच गए। इसके बाद लकड़ी माफिया फरार हो गए। वन क्षेत्राधिकारी ...