बहराइच, नवम्बर 8 -- बहराइच, संवाददाता।शहर स्थित पुलिस लाइन में चल रहे साइबर क्राइम थाने के निर्माणाधीन भवन का कार्य प्रस्तावित भूमि पर पांच पेड़ के कटान की वन विभाग की एनओसी को लेकर रूका है। डबल स्टोरी भवन में साइबर क्राइम थाना अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिसमें साइबर क्राइम सीओ, एसएचओ आदि स्टाफ के लिए अलग अलग केबिन निर्माण होना है। जिले की पुलिस लाइन में चल रहे साइबर क्राइम थाने को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किए जाने की योजना है। इसके लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने मार्च 2025 में 405.77लाख का आगणन उपलब्ध कराया गया था। शासन से 364. 92 लाख की स्वीकृति मिली थी। यह निर्माण कार्य 11 माह में पूरा होना था। इस डबल स्टोरी भवन में सीओ साइबर, एसएचओ, एसएसआई, एसआई कक्ष निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा स्टाफ रूम, मालखाना, गैलरी, शस्त्रालय, ला...