गिरडीह, नवम्बर 7 -- जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र के लहंगिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव गहरा गया है। गुरुवार को दोनों पक्षों ने जमुआ थाना पहुंचकर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया है। मामला पेड़ कटाई तथा जमीन पर स्वामित्व को लेकर है। हालांकि यह मामला पूर्व से सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। पहले पक्ष के कामेश्वर मंडल वगैरह ने जमुआ थाने को दिए आवेदन में कहा है कि वे 3 नवंबर को केस नंबर 180/2021 में हाजिरी देने गिरिडीह कोर्ट गए थे। इसी दौरान उनके विवादित प्लॉट पर लगे पेड़ों की कयूम अंसारी, खुशबू खातून तथा सरफराज अंसारी सहित अन्य लोगों ने जबरन कटाई कर दी। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि जब घर के लोग मना करने पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने किसी की बात नहीं सुनी और जबरन पेड़ काटते रहे। मंडल परिवार का कहना है कि वर्षों से...