बोकारो, जुलाई 21 -- करगली/जरीडीह बाजार। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत कारो परियोजना विस्तार के लिए पेड़ कटाई को लेकर रविवार को जमकर मारपीट की घटना हो गई। जानकारी होते ही बेरमो के गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह व एसआई विलफ्रेड लकड़ा तथा सीसीएल के सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी व सुरक्षा गार्ड भी पहुंचे और दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया। वहीं मारपीट में घायल हुए अहमद हुसैन का फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया वहीं जितेंद्र महतो का इलाज सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी में चल रहा है। एक तरफ से पेड़ कटाई का काम लेने वाले फुसरो के रामनगर निवासी शशि प्रताप सिंह ने गांधीनगर थाना को शिकायत देकर वतन महतो व उनके सहयोगियों अहमद अंसारी सहित अन्य पर तरह-तरह के आरोप लगाए हैं। दूसरी तरफ से गांधीनगर बस्ती के अहमद हुसैन ने जितेंद्र महतो...