बिहारशरीफ, जून 2 -- पेड़ कटने के विवाद में सरमेरा प्रमुख और सीओ आमने-सामने प्रमुख ने सीओ पर दुर्भावना से ग्रसित होकर काम करने का लगाया आरोप सीओ ने कहा-प्रमुख ने सबके सामने स्वीकार की थी पेड़ काटने की बात फोटो : सरमेरा ट्री : सरमेरा प्रखंड के तोड़ा गांव में काटे गये पेड़। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड में पेड़ कटने के विवाद में प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार और सीओ समीना खातून आमने-सामने आ गये हैं। प्रमुख ने सीओ पर दुर्भावना से ग्रसित होकर काम करने का आरोप लगाया है। वहीं, सीओ का कहना है कि प्रमुख ने सबके सामने पेड़ काटने की बात स्वीकार की थी। उनके खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, प्रखंड के तोड़ा गांव में आधा दर्जन से अधिक पेड़ काटने का मामला सामने आया था। इस मामले में चौकीदार के माध्यम से प्रमुख को नोटिस भेजा गया था। प्रमुख ने...