अयोध्या, सितम्बर 8 -- तारुन,संवाददाता। शिक्षा तारुन क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय नरायन पुर की चहारदीवारी के पास सड़क के किनारे एक सूखे जर्जर खड़े पेड़ के कट जाने से स्कूली बच्चों सहित राहगीरों ने राहत की सांस ली है। प्राथमिक विद्यालय नरायन पुर की चहारदीवारी के पास सड़क के किनारे एक सूखे जर्जर खड़ा पेड़ कई दिनों से दुर्घटना को दावत दे रहा था। संभावित खतरे को देखते हुए प्रधानाध्यापक प्रेम वर्मा ने पेड़ को कटवाये जाने के लिए कई प्रार्थना पत्र दिया परन्तु जर्जर विशालकाय पेड़ को काटने की जहमत वन विभाग ने नहीं उठाया जिसके कारण बच्चों व अभिभावकों में डर का माहौल बना हुआ था। इसी समस्या को देखते हुए बीते दो सितम्बर को प्रकाशित अंक मे आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा सूखा पेड़ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका असर...