अमरोहा, सितम्बर 16 -- जोया। डिडौली क्षेत्र के गांव फतेहपुर जिवाई में पेड़ों में दवाई डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक-दूसरे को दौड़ाकर हमला किया गया, जमकर लाठी-डंडे चले। बचाव में आई महिलाओं को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बेकाबू होती स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक गांव में यशवीर सिंह और दिनेश कुमार के परिवार रहते हैं। दिनेश का आरोप है कि उनके खेत में पॉपुलर के पेड़ लगे हुए हैं, यशवीर ने दवाई छिड़ककर पेड़ सूखा दिए। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान यशवीर, अरविंद, टिंकू और सौरभ ने मारपीट की। चाकू से भी हमला किया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं, यशवीर का आरोप है कि 1...