अमरोहा, अप्रैल 24 -- अमरोहा मार्ग पर गांव मलेशिया के पास सड़क किनारे खड़े पेड़ों में अचानक आग लग गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना बुधवार दोपहर अमरोहा मार्ग की है। गांव मलेशिया के पास सड़क किनारे खड़े पेड़ों पर किसी व्यक्ति ने कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इस बीच तेज हवा के चलते उठी चिंगारी से आग भड़क गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आकर पांच से छह पेड़ जल गए। इस बीच मार्ग पर ट्रैफिक भी रुका रहा। बाद में लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...