बिजनौर, अगस्त 26 -- नजीबाबाद रायपुर रोड स्थित बिजलीघर से नगीना मार्ग पर एग्रीकल्चर के नाम पर नई विद्युत लाइन बनाई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पेड़ों पर लाइन डालकर लोगों को खतरे में डाला जा रहा है। जेई संजय शर्मा ने बताया कि जल्दी लाइन का निरीक्षण किया जाएगा। यदि ठेकेदार द्वारा लाइन सही नहीं बिछाई गई है तो उसे शीघ्र सही कराया जाएगा। विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एग्रीकल्चर लाइन बिछाई जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली प्राप्त हो सके। विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्वे के बाद बिजली विभाग के द्वारा एनसीसी कम्पनी को लाईन बिछाने का ठेका प्रस्तावित हुआ है। कम्पनी द्वारा लाईन बिछाने के लिए कबाड़ीवाले के ठेकेदार को दिया गया है । आरोप है कि रुपए बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े पेड़ों के साहारे आधे से अ...