मऊ, अगस्त 20 -- मऊ। आवारा जानवरों की मुसीबत से जूझ रहे जनपद के लोग आवारा बंदरों से भी बहुत परेशान हैं। छतों पर उछल कूद करने वाले बंदर इन दिनों छतों से उतरकर गली-मोहल्लों की सड़कों पर उतर आए हैं। ये बंदर आने जाने वाले लोगों से सामान छीन लेते हैं। उन्हें हटाने की कोशिश होती है तो ये झुंड के रूप में आते हैं और हमला कर देते हैं। बंदरों के हमले का खौफ इस कदर है कि लोग काली पॉलिथीन लेकर निकलने में परेशानी महसूस करने लगे हैं। बंदर काली पॉलिथीन के सामान को झपट्टा मारकर छीनकर ले जाते हैं। खाने-पीने की वस्तुओं, ठेले, खोमचे और मंडियों के आसपास बंदरों का आतंक बहुत बढ़ गया है। जनपद में बंदरों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, लेकिन इन्हें पकड़कर संरक्षित करने की कार्रवाई बिल्कुल नहीं हो रही। यही वजह है कि मैं मऊ शहर समेत ग्रामीण अंचलों में बंदरों की...