रामपुर, नवम्बर 24 -- स्वार नगर के मोहल्ला चक स्वार निवासी हरीश कुमार, गुलशन और समेदवा ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि कोयली गांव के जंगल में उनकी भूमि है, जिसे गांव के ही एक व्यक्ति को बंटाई पर दे रखी है। उसने मेढ़ पर पहले से लगे पेड़ों को काटने का प्रयास किया और जबरन खेत की जुताई की। विरोध करने पर वह मारपीट पर आमादा हो गया। पुलिस ने तहरीर के बाद जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...