भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भागलपुर द्वारा रविवार को वृक्ष रक्षा सूत्र दिवस का आयोजन जयप्रकाश उद्यान में किया गया। इस मौके पर लोगों ने उद्यान में लगे पेड़ों को राखी या फिर रक्षासूत्र बांधा और वन एवं वन्यजीवों को बचाने की रक्षा करने का संकल्प लिया। रक्षा सूत्र या फिर राखी डीएफओ श्वेता कुमारी से लेकर वन प्रक्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बांधा। इसी क्रम में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमाकांत राय ने पेड़ पर रक्षासूत्र बांधा। साथ ही साथ उनकी देखरेख में 11 सूत्री संकल्प कार्यक्रम वन प्रक्षेत्र नवगछिया के अंतर्गत मध्य विद्यालय ततमा टोला, पकड़ा में आयोजित किया गया। इस मौके पर मौजूद सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं सभी वनकर्मी ने संकल्प लिया कि वे लोग कम से कम एक पौधा प्रत्येक वर्ष जरू...