लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- कस्ता, संवाददाता। लखीमपुर मैगलगंज मार्ग के किनारे विद्युत उपकेंद्र मितौली के कस्ता फीडर की नई एचटी लाइन पोल लगाकर बिछाई गई है। लाइन सड़क किनारे खड़े पेड़ों के बीच खिंची हुई लाइन से बार बार फाल्ट हो रही हैं। कस्ता फीडर से पोषित 27 गांवों की आपूर्ति आए दिन बाधित रहती है। लाइन खिंचने के बाद काफी संख्या में पेड़ों की टहनियों को ठेकेदार द्वारा हटाया नहीं गया है। इसके बावजूद अभियंता ने रिपोर्ट लगाकर लाइन पास कर चालू करा दिया। लाइन में लग रही पेड़ों की टहनियों की वजह से शनिवार को फीडर पर यार्ड में बने डबल पोल पर जम्फर जल गया। खुर्दा के पास एचटी लाइन का तार गिर गया। सड़क पर गिरे तार से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं कस्ता कस्बे में संचालित एलटी लाइन कई लोगों के घरों के ऊपर से निकली जिससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।...