बिजनौर, दिसम्बर 2 -- नगर के झालू बिजलीघर के परिसर में लगातार सामने आ रही ट्रिपिंग की समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। एबीसी (एलटी लाइन) से सटकर खड़े तीन यूकेलिप्टस के पेड़ बार-बार लाइन से टकरा रहे थे, जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो रही थी। किसानों और कस्बावासियों की परेशानी देखते हुए विभागीय टीम ने इन पेड़ों को कटवाकर लाइन को सुरक्षित कर दिया। जानकारी के अनुसार, तेज हवा चलने पर पेड़ों की शाखाएं एबीसी लाइन से रगड़ खा रही थीं, जिसके चलते हर दूसरे दिन बिजली ट्रिप हो जाती थी। इससे खेतों में मोटरें चलाने में दिक्कत आती थी और घरों में सप्लाई भी ठप हो जाती थी। कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन सोमवार को बिजलीघर स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर समाधान की पहल की। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पेड़ों के हटते ही लाइन पर दबाव कम हुआ है और...