श्रावस्ती, मई 21 -- इकौना, संवाददाता। इकौना नगर पंचायत की भूमि पर लगे पेड़ों को काटे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दर्जनों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। इकौना नगर पंचायत के मोहल्ला गौतमनगर में स्थित अन्त्येष्टि स्थल मुक्तिधाम परिसर में 500 से अधिक सात से आठ वर्ष पुराने शीशम व सागौन के पेड़ लगे थे। जिसे चोरी छिपे काटकर गायब कर दिया गया। मामले की जानकारी होने पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष कन्हैया कसौधन की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने नगर में नगर पंचायत प्रशासन के विरुद्ध जुलूस निकालकर प्रदर्धन किया। साथ नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की व सड़क पर धरने पर बैठ गए। इस...